
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कोली समाज फुलेरा की और डॉ. हेमंत कुमार पुत्र श्री गिरीश बाबू को राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया

इस मौके पर कोली समाज फुलेरा के अध्यक्ष लक्ष्मण सांखला, सचिव नोनिहाल सिंह,कोषाध्यक्ष मदनमोहन गहरवार,विश्राम सिंह, प्रताप सिंह, गोविंद राम,प्रेमचंद गहरवार अमर सिंह,कमल, सुमित, स्नेह कुमार, रवि कुमार, निकुंज, इंद्र कुमार, गौरव,महेंद्र,एवं एड लोकेश गहरवार ने डॉ. हेमंत कुमार को सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
हेमंत कुमार वर्तमान में एमजीजीएस वैशाली नगर अजमेर में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता के पद पर कार्यरत है, उन्होंने समाज के लोगो को और अन्य सभी को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और देश का नाम रोशन करने की सलाह दी।


Author: Aapno City News







