विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को सफल बनाएंगेः डॉ. महेश वर्मा



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली दो ब्लॉक की बैठक

बाबूलाल सैनी,पादूकलां।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर नागौर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। यात्रा के तहत होने वाली विभागीय गतिविधियों को बेहतर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दो ब्लॉक की बैठक ली।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने रविवार को रियांबड़ी तथा भैरूंदा ब्लॉक की बैठक राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पादूकलां में ली। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का गैप एनालिसिस, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लाभों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी हर वर्ग के आमजन को पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम(एचडब्ल्यूसी) पर कार्य किया जाएगा, इसे लेकर संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरकारी चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ तथा एएनएम अपने स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने रियांबड़ी के बीसीएमओ डॉ. चैनाराम व भैरूंदा के बीसीएमओ डॉ. राजेन्द्र चौधरी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा को लेकर लगने वाले शिविर को लेकर की जा रही तैयारियों की पूर्ण मॉनिटरिंग करें।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन में कार्य किए जाएंगे, जिनमें टीबी के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग, टीबी रोगों के लक्षणों एवं टीबी रोग से भेदभाव दूर करने के लिए आईईसी सामग्री का वितरण, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र पंजीकरण, एवं टीबी रोगियों से अभियान में सहमति प्राप्त की जाएगी। यात्रा के तहत ग्राम स्तर पर लगाए जाने वाले शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी की जाएगी। पीएमजेवाई कार्ड का वितरण किया जाएगा। लाभार्थियों अनुभव साझा किए जाएंगे। प्रधानमंत्री जन औषधिक केंद्र में उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाइयों एवं सर्जिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। नवीन जन औषधि केंद्र खोलने के लिए फार्मासिस्टों को प्रेरित किया जाएगा। जन औषधि केंद्र संचालकों को शिविरों में भाग लेना सुनिश्चित करना है। राजकीय संस्थान में जन औषधि केंद्र का संचालन करना है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर वेलनेस की गतिविधियां करना, गैर संचारी रोगों के लिए सीबीएसी फार्म भरना, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। हाइपरटेंशन, डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों का वितरण किया जाएगा। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मेला शिविरों में विभागीय गतिविधियों का ऑनलाईन इंद्राज किया जाना है। बैठक में एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान सहित संबंधित ब्लॉकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एमओआईसी व सीएचओ बैठक में डीपीएम राजीव सोनी शाकिर खान, डॉ सीताराम डॉक्टर कमल किशोर बाना डॉक्टर कृष्ण डॉक्टर उषा सैनी डॉक्टर हरप्रीत का और डॉक्टर मीनाषी डॉ हेमंत कलावा डॉक्टर दुपेश डॉक्टर कमल प्रजापत डॉक्टर अरविंद बडियासर सहित चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer