[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर समिति की मासिक बैठकआयोजित।

फुलेरा(दामोदर कुमावत) रविवार को रेलवे पेंशनर्स सोसायटी शाखा फुलेरा की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक परिषद भवन में रमेशचंद्रवर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बेठक मे गत माह मे दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इसके बाद नए सदस्य भंवर सिंह, हीरा प्रकाश, ताराचंद कुमावत, कान सिंह एवं भामाशाह घनश्याम जांगिड़, पूरणमल कुमावत, शेषनारायण सैनी का अभिनंदन किया गया। सोसाइटी सचिव लालचंद कुमावत ने बताया की 15 दिसंबर को आयोजित पेंशन अदालत व 17 दिसंबर को जयपुर गणपति नगर में आयोजित पेंशनर डे के आयोजन में अधिक से अधिक पेंशनर साथियों को भाग लेने हेतु जयपुर जाने की अपील की गई ।


बैठक में आनंद स्वरूप मेहरोत्रा, शेषनारायण सैनी, वीरेंद्र कुमार बंसल, राम प्रसाद कुमावत, श्यामलाल सैनी, राजकुमार, राजेंद्र शर्मा, मुंशीलाल, किशन लाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, छीतर मल, सत्य प्रकाश जांगिड़,घनश्यामदत्तशर्मा, कालूराम, देवेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, गंगाराम, ललित मोहन ओबेराय, सरोज गुप्ता, लक्ष्मी जोजफ, सुमित्रानंदन सहित कई लोग उपस्थित थे ।.

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]