
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के ओम मुक्तिधाम में भगवान शिव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को रखी गई। शहर के कर्बला चौक में स्थित ओम मुक्तिधाम जहां पर स्वर्गीय इंद्रदेव घारू जमादार नगर परिषद मकराना की स्मृति में उनकी पत्नी उर्मिला धारू पुत्र राम अवतार घारू, श्याम सुंदर घारू, विकास घारू की ओर से भगवान शिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पण्डित गोपाल पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना कर करवाई गई।

ओम मुक्तिधाम समिति में पिछले 2 वर्षों में अनेक विकास कार्य हुए है। इस अवसर पर राम अवतर घारू ने बताया की उनके पिता का स्वर्गवास लगभग एक वर्ष पहले हो गया था। जिनकी स्मृति मे ये कार्य करवाया गया है।

इस दौरान ओम मुक्तिधाम समिति के संरक्षक कैलाश घारू, अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर, सचिव फूलचंद परेवा, उपाध्यक्ष सत्यनारायण टेपण, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घारू, कार्यकारिणी सदस्य भागूराम बागड़ी, पृथ्वीराज रेगर, हनुमान गुर्जर, रामेश्वर रेगर, कमल घारू, लक्ष्मण घारू, शिवराज, बलराम, पूर्णमल, मालाराम बागड़ी, कानाराम टेपण, पृथ्वीराज नाराणिया, बंशी खिंची, फूल चन्द नारायणिया, प्रभु रेगर, सुभाष रेगर सहित कई समाजो से अनेक महिलाएं मौजूद थी।


Author: Aapno City News
