[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निवर्तमान विधायक निर्मल के नेतृत्व में सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शपथ समारोह में हुए शामिल ।

फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जयपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व मेंसैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा का जयपुर अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ ।

इसके लिए प्रातः 8:30 बजे बस स्टैंड फुलेरासे सैकड़ो कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस से रवाना हुए । उन्होंने बताया समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।

शपथ ग्रहण समारोह मे जिला एससी मोर्चामहामंत्री राजेंद्र वर्मा, पालिका पार्षद सरदारचौधरी,यतेन्द्रझाकडा,जितेंद्र वर्मा,मदन गढ़वाल,यादरामजोशी, महेश दाधीच,श्यामबाबू , मंगलचंद कुमावत,रोहितास स्वामी,देवेंद्र सौगंण,मुकेश गहनोलिया ,रिद्ध करण वर्मा,राकेश कुमावत, ताराचंदआमेरिया,कैलाश रोलन,पूरन राठी, मुकेश कुमावत,नंदकिशोर शर्मा,विनोद अरोड़ा, श्याम लाल सैनी,भागचंद सैनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जयपुर कुच कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे भाग लिया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]