[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

घायल नंदी बैल का किया ईलाज मददगार बनी फुलेरा की एनिमल वेलफेयर सोसायटी


फुलेरा( दामोदर कुमावत) कस्बे में पिछले कई वर्षों से निराश्रित बेजुबानों की सेवा कर रही एनिमल वेलफेयर संस्था ने आज फिर एक बड़ा रेस्क्यूऑपरेशन किया, जिसमें एक नंदी जो पिछले कुछ दिनों से उसके पेट पर घाव था, जिसके कारण वह नंदी काफी परेशान था तभी एक गो सेवक ने संचालित संस्था एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि बेल की हालत खराब है,

और पेट पर घाव हैं, तो संचालित संस्था के संस्थापक राजकुमार चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ जाकर उसका रेस्क्यू ऑपरेशन कर इलाज किया, ओर साथ ही बताया कि इस बेल का दो बार पहले भी ईलाज कर दिया गया था लेकिन किसी व्यक्ति ने उस घाव पर पानी डाल दिया, ओर घाव वापस बन गया,

संस्था के संस्थापक राजकुमार ने प्रण लिया कि जब तक यह संस्था फुलेरा में रहेगी तब तक किसी भी बेजुबान जानवरों को बीमारी हालत या घाव होने पर बे-मोत नही मरने देगी, इस नंदी बैल के इलाज में संस्था के अन्य सदस्यों रोशन कुमावत, टोनी, हेमंत, पंकज, व गो भक्त विवेक धवन, नरेन्द्र चौहान, ने मदद की ओर ईलाज के बाद बेल को सुरक्षित खुला छोड़ दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]