[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राजस्थान हज कमेटी ने जारी किए कवर नम्बर


मकराना (मोहम्मद शहजाद )। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने राजस्थान से हज यात्रा 2024 पर जाने वाले हज यात्रियों के द्वारा किए गए आवेदन के कवर नम्बर सोमवार को जारी किए है। इस मौके पर सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद मोजूद थे। हाजी शाहिद मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया की हज यात्रा 2024 का पहला कवर नंबर शकीलुद्दीन जयपुर निवासी को जारी किया गया है जो RJF-1-0 है। हाजी शाहिद ने बताया ही की इस बार जयपुर एयरपोर्ट से ही फ्लाइट्स हज यात्रा 2024 के लिए रवाना होंगी।

हज यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसम्बर से शुरु हो गए थे और अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी ने सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई से हज आवेदन की तिथि और बढ़ाने की मांग कि है। हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि राजस्थान से हज यात्रा 2024 के लिए अब तक 1090 लोगों ने आवेदन किए है। जिसमे 70 वर्ष की आयु वाले 49 लोग और बगैर मेहरम के 24 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी आवेदन करने वालों के कवर नम्बर का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाईल पर आ जायेगा। हज आवेदन भरने का काम राजस्थान हज हाऊस करबला में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]