[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत स्कूली ब‘चों को यूनिफॉर्म वितरित समारोह का आयोजन किया

[ बाबूलाल सैनी ] पादूकलां। कस्बे के राईको की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्थान सरकार की महत्व आकांक्षा निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत स्कूली ब‘चों को यूनिफॉर्म वितरित समारोह का आयोजन किया गया।

प्रधानाध्यापक श्यामलाल ने बताया कि करीबन 106 ब‘चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की सुशील कुमार बेड़ा ने बताया कि सरकारी विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के ब‘चों को निशुल्क ड्रेस वितरण की गई प्रधानाध्यापक श्यामलाल ने बताया कि रा’य सरकार द्वारा विद्यालय की कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क की गई जिसको विद्यालय के विद्यार्थियों स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई

विद्यालय के विद्यार्थी ड्रेस पाकर खुश हुए और चेहरे पर खुशी देखी गई सभी ब‘चे के चेहरे निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म प्राप्त करके खिल उठे निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण प्रभारी सुशील कुमार बेड़ा ने बताया कि 106 विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई प्रत्येक विद्यार्थी को दो दो यूनिफॉर्म वितरण की गई इनकी सिलाई की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी इस दौरान प्रधानाध्यापक श्यामलाल सुशील कुमार बेड़ा रामबक्स पलावा, नोरतराम बेड़ा विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालय की विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]