रेलवे पेंशनर्स समिति ने मनाया पेंशनर दिवस।


पेंशन ना तो उपहार है ना ही इनाम,यह सेवानिवृत्ति कर्मचारी काअधिकार है: गुमान सिंह
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर सभी रेलवे पेंशनर्स ने मंडल स्तर पर गणपति नगर स्थित अरावली सभागार में बड़े धूमधाम से मनाया,इसी के साथ रेलवेपेंशनरसमिति का वार्षिक अधिवेशन भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के मंडल अध्यक्ष व एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह ने की। जबकि मुख्य अतिथि व.मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती हिना अरोड़ा रही। कार्यक्रम में जयपुर मंडल के फुलेरा बांदीकुई सीकर एवं जयपुर के पेंशनर्स ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर समिति मंडलअध्यक्ष गुमान सिंह ने संबोधन में कहा की आज का दिन पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण है और यह पूरे देश में मनाया जाता है ताकि पेंशनर्स एकता के लिए तथा अपने हितों के लिए अधिक सक्रिय और जागरूक हो सके।

पेंशनर्स का इतिहास लगभग डेढ़सौ साल पुराना है,भारत में यह प्रणाली 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रचलित की जाकर इंडियन पेंशन एक्ट 1871 के द्वारा अंतिम रूप दिया गया था, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक ही आज का दायर कर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई थी जिसके परिणाम स्वरूप न्यायमूर्ति यशवंत चंद्रचूड़ ने 17 दिसंबर 1982 को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया, पेंशन ना तो उपहार है और नाही इनाम, पेंशन एक सेवा निवृत्ति कर्मचारी का अधिकार है। जिसने सरकार की एक लंबे समय तक सेवा की थी और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि उसके कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद शांतिपूर्ण व सम्मान जनक जीएं। इस फैसले के बाद पेंशनरों के संगठनों का उदय हुआ और उन्होंने इसे अपने स्वाभिमान के रूप में मनाने का निर्णय लिय।

वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती हिना अरोड़ा ने सेवानिवृत्ति रेलकर्मचारीयों की इतनी भारी उपस्थिति को देखकर उनके निरोग, सुखी और समृद्धि की कामना करते हुए कहां की सेवानिवृत्ति के बाद जो समय मिलता है उसे अपने परिवार में अपने मित्रों के साथ हंसी खुशी और प्रफुल्लित रहकर व्यतीत करना आपकी दीर्घायु को बनाए रखती है वहीं जीवन के अनुभवों को अपने स्तर पर बांटकर चले जिससे आगामी पीढ़ी को आपके अनुभव कारगर सिद्ध होसके,मुख्यअतिथि सीनियर डीपीओ श्रीमती अरोड़ा ने उपस्थित सभी पेंशनर्स के सुखी समृद्धि एवं निरोगी रहने की कामना की ।इस अवसर पर फुलेरा पेंशनर्स समिति केअध्यक्ष रमेश चंद वर्मा,लालचंद कुमावत, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रमेश चंद कुमावत, महेश साईं शर्मा, श्याम लाल सैनी, गिरधर गोपाल,वीरेंद्र कुमार बंसल, ओमदत्तशर्मा, ललित मोहन ओबेरॉय,एमके वर्मा सहित दर्जनों पेंशन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer