[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बासनी में स्थाई पटवारी लगाने की मांग

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर चौहान ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बासनी कस्बे में स्थाई पटवारी लगाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हल्का पटवारी बासनी बेहलिमा में तहसीलदार द्वारा जारी आदेश के बाद अनुसार केवल सप्ताह में 2 दिन बासनी में ड्यूटी देने के लिए कार्यवाहक पटवारी लगाया गया,

जबकि बासनी में 39 वार्ड के साथ 60000 की आबादी वाला कस्बा है। वर्तमान पटवारी के पास चार जगह का चार्ज है इसीलिए पटवारी समय पर नहीं आने से आमजन के राजस्व के कार्य प्रभावित हो रहे हैं । इसलिए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बासनी में स्थाई पटवारी लगाकर समस्या का समाधान करवाऐ जिससे जनता को राजस्व कार्यो में राहत मिल सकेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]