मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के बाईपास रोड़ पर स्थिति यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को पोस्ट ऑफिस में ले जाकर पोस्ट ऑफिस के बारे में जानकारी दी गई।
इस पर स्कूल की प्रिंसिपल डोमिनिका मारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से मोबाइल आया है तब से बच्चे डाकघर के बारे में भूल गए हैं। पहले के जमाने में जब मोबाइल नहीं होते थे तब चिट्ठी के माध्यम से खत लिखकर भेजा जाता था। बच्चों को डाकघर का महत्व और सेवाओं की जानकारी दी।
स्कूल के मैनेजर सावियो ने पोस्ट कार्ड, बुक पोस्ट, कोरियर, मनी ऑर्डर, सुकन्या योजना, पोस्ट ऑफिस बचत खाता सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान लक्ष्मिता शर्मा, दिव्या लोहिया, सुफियान खोखर, आकाश, जाकिर, राधिका, देवीचंद कटारिया, उपडाकपाल जगदीश सोलंकी, डाक सहायक सुभाष मीणा, कार्यालय सहायक मनमोहन सहित अन्य मौजूद रहे।