बाबूलाल सैनी ] पादूकलां। ग्राम कंवरियाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को राजस्थान सरकार की महत्व आकांक्षा निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य मेहन्द्र कुमार ने बताया कि करीबन 210 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गजेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण की गई कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालय की कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क की गई जिसको विद्यालय के विद्यार्थियों स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई
विद्यालय के विद्यार्थी ड्रेस पाकर खुश हुए और चेहरे पर खुशी देखी गई सभी बच्चे के चेहरे निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म प्राप्त करके खिल उठे निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि 210 विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई प्रत्येक विद्यार्थी को दो दो यूनिफॉर्म वितरण की गई इनकी सिलाई की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार,गजेन्द्र शर्मा,दीपशिखा कंवर,पुराराम बागडा, दीपाराम,जितेन्द्र जांगिड़,सुमन, संतोष,सुनीता,प्रकाश सहित विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालय की विद्यार्थी मौजूद रहे।