एम्पलाई यूनियन रेलवे कर्मचारियों के लिए सदैव तत्पर: मुकेश माथुर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्प्लॉईज यूनियन का 21वां वार्षिक अधिवेशन बडे उमंग एवं उल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ। यूनियन के सभागार में युवा एवं महिला प्रति निधियों की सेमिनार आयोजित की गई। यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय रेलवे के सभी ज़ोनल कर्मचारी यूनियनों में हमारी यूनियन की एक अलग छवि है।
हमारी यूनियन के ज़ोनल, मंडल शाखा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, सेवाभाव तथा समर्पण से यह सम्भव हुआ है। तथा कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सभी रेल कर्मचारियों को आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। पुरानीपेंशनयोजना बहाली संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 8 से 11 जनवरी को क्रमिक भूख हड़ताल में अधिकाधिक कर्मचारियों को भाग लेना चाहिए।
युवा एवं महिला प्रति -निधियों को कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान, मुकेश चतुर्वेदी,के.एस.अहलावत, गोपाल मीना, नरेंद्र चाहर, मीनासक्सेना,सुभाषपारीक आदि ने संबोधित किया। संचालन अनूप शर्मा ने किया। इसके बाद एक रैली निकाली गई। जोनल उपाध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि 23 दिसम्बर को अधिवेशन का मुख्य सत्र रेलवे सामुदायिकभवन जगतपुरा में आयोजित होगा। जिसका उदघाटन एआईआरएफ़ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा करेंगे, जबकि उ प रेलवे के महा प्रबंधक अमिताभ मुख्य अतिथि होंगे,एआईआरएफ़ के कार्यवाहक अध्यक्ष जे. आर.भौसले, मुख्य कार्मिक अधिकारी राजीव सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
उदघाटन सत्र के बाद यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कोषाध्यक्ष विपुल सक्सेना आय-व्यय का लेखा-जोखा पेशकरेंगे। ज़ोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे। अधिवेशन की मेज बानी का दायित्व प्रधान कार्यालय जीएलओ शाखा को सौपा गया है। सेमिनार में राजेश वर्मा, रामनिवास चौधरी, प्रतीक्षा माथुर, मान सिंह,संजय भटनागर, देश राज सिंह, लोकेश मीना, चाँदनी सिंघल, सुभाष चौधरी, हरीश कुमार, के. के. सेठी, सतीश ज्याणी, आर.के. गुप्ता,मुकुट सिंह, मदन सिंह,बच्चुलाल मीना, सोहन लाल सहित अनेक महिला, युवा साथियों ने भाग लिया।