[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की मिमिक्री करने वाले टी. एम.सी सांसद कल्याण बनर्जी का भाजपाईयों ने पुतला फूंका।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा बीते दिनों संसद पर किसान पुत्र तथा देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उपहास के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल फुलेरा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी चौक फुलेरा में सांसद कल्याणबनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सांसद बनर्जी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया,भाजपा कार्य कर्ताओं ने कहा कि सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति धनकड की मिमिक्री कर ना केवल संवैधानिक मर्यादाओं को तार तार किया गया

अपितु सामान्य परिवार से आने वाले किसान का तथा उप राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक उच्चपद का घोर अपमान किया गया है, जिसे भाजपा ही नहीं कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपाइयों ने इस घटना पर कड़ी निंदा करते हुए उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वालों व वीडियो बनाने वालो तथा प्रचारित करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की मांग की है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी,संजय वार्ष्णेय, मनीष गगरानी, मंडल महामंत्री मुरारी सिंवाल ,किशोर खारडीया,श्योराम कुड़ी,
ताराचंद चौधरी,हनुमान प्रसाद निठारवाल,महेश सोनी, राजेंद्र वर्मा,सुमित्रा सिंह नाथावत, प्रणव कयाल,मुकेश गैनोलिया, श्याम विजयवर्गीय,जितेंद्र वर्मा,मुकेश कुमावत,राकेश पायलट,सराजुद्दीन कुरेशी, राजकुमार देवाल,पारस जैन,महेंद्र कैडबरी,मूलचंद कुमावत,रमेश शर्मा, श्याम लालसैनी,महेंद्रगांधी,सुनील कुमावत,जुगल किशोर कुमावत, हेमराज कुमावत, नेमीचंद कुमावत, हरीश सहित कार्यकर्ता बंधु बहिन मौजूद रहे।????????

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]