लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी कस्बा रहा पूर्णतया बन्द।पानी के होद मे मुकेश माली का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कि जताई थी आशंका।पादुकलां थाना मे परिजनों ने हत्या का करवाया मुकदमा दर्ज।राजकीय चिकित्सालय परिसर मे मृतक के परिजनों,ग्रामीणों व व्यापारियों ने हत्या के खुलासे को लेकर दिया धरना।
मृतक के परिजनों ने युवक कि हत्या का खुलासा करने पर ही शव का पोस्टमार्टम करने का लिया था निर्णय।पादुकलां थाना पुलिस ने वारदात कि जगह का मौकामुआना कर अनुसंधान शुरू किया ।मृतक युवक का शव राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी मे रखा हुआ है। पादुकलां व थांवला थाना का जाप्ता मोके पर रहा मौजूद।
डेगाना पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल सारण ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक के पिता ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 व 201धारा मे मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रामीणों व परिजनों के साथ समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर जो भी जाँच रिपोर्ट मे आयेगी उसके आधार पर अनुसंधान मे जो भी तथ्य आयेगा
उसके आधार पर जाँच शुरू करंगे। परिजनों व ग्रामीणों के साथ समझाइश कर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
शव कि सुपुर्दगी के साथ ही धरना समाप्त हुआ।