फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा जंक्शन पर चल रहे अमृत भारत जीर्णोद्धार निर्माण कार्यों एवं फुलेरा डेगाना रुट पर चल रहे डब्लिंग रेल,विद्युतीकरण कार्यों 23 से 27 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम को इंटरलॉकिंग सिस्टम में सुचारू रेल संचालन करने की सभी व्यवस्थाओं को निरीक्षण के लिए शनिवार को 3:00 बजे विशेष रेलगाड़ी से मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार एवं मंडल स्तरीय व.अधिकारीगण लवाजमें के साथ फुलेरा पहुंच कर निरीक्षण किया,
विशेष रेल से पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक पुरवार, वरिष्ट अधिकारियों का फुलेरा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने स्वागत किया , डीआरएम पुरवार ने अमृत भारत विकास कार्य जो करीब 34 करोड़ की लागत से विकसित किये जा रहे हैं का निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, जबकि रेल पथ पर स्वयं डीआरएम पुरवार ने रेल प्वाइंटों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से विषय अंतर्गत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए,
रेलवे अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक परवार ने हैंड ट्रॉली से रेल ट्रैक पर चल कर विभिन्न प्वाइंटों की जांच की तथा साथ रहे अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों हेतु 175 स्टेशन मास्टर जो कि नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम की देखरेख कर संचालित करवाएगे इन सभी 175 रेल अधिकारियों कर्मचारियों को शेखावत गार्डन पर ठहरने की व्यवस्था का भी डीआरएम पुरवार ने जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान सभी 175 अधिकारियों के ठहरने खाने-पीने आदि की सभी व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए वहीं सभी अधिकारियों से को 23 से 27 दिसंबर तक चलने वाले कार्यों की समीक्षा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के साथ एडीआरएम संजीव दीक्षित, सीनियर डीईएन महेश मीणा, डीएसटी मुकेश खोखर, डीओएम राजेश पुनिया, डीएम ई रोहित मीना, ए ओ एम हारून, मुकेश कुमार, डीईईओ एसके गुप्ता, फुलेरा स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार, आइपीएफ राजेश सिंह, एसएसई वर्क श्रवण कुमार, एसएसई रजनेश कुमार, एसआईपी एफ राजेश सिंह शहीद कई स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे।