[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

तेजाजी का दिखाया मार्ग प्रेरणास्पद-चौधरी कोऑपरेटिव चैयरमेन चौधरी ने किया का तेजास्थली का अवलोकन


जुगल दायमा / हरसौर
रविवार को कस्बे के एकदिवसीय दौरे पर आए अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चैयरमेन मदनगोपाल चौधरी ने तेजास्थली का अवलोकन किया। उन्होंने लोकदेवता तेजाजी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। समिति अध्यक्ष मोतीराम गौरा ने उनका साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर चैयरमेन चौधरी ने वीर तेजाजी महाराज द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए तेजाजी के त्याग, बलिदान, निर्भीकता और वचनबद्धता सहित कर्तव्यपरायणता सामाजिक समरसता जैसे अन्य गुणों को प्रेरणास्पद बताते हुए उन्हें जीवन में अंगीकार करने की जरूरत है। तेजाजी के बलिदान की गाथा हमेशा लोगों को बलिदान की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने दक्षिण भारत की पिरामिड शैली एवं स्थापत्य कला को जमकर सराहा। इस दौरान अध्यक्ष मोतीराम गौरा, निजी सचिव राजेन्द्र चौधरी, विकास सोनी, राजेन्द्र पलसानिया, राकेश कैरोट, पुखराज, नव्या, नित्या खाखल, अभिषेक चौहान, भगवान सिंह, मुकेश दमामी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]