[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिल्पा ने किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व


बाबूलाल सैनी,पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पालड़ी कलां के राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा दश वीं की छात्रा शिल्पा भूकर पुत्री कबूराम भूकर ने 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के परंपरागत योगा खेल में राजस्थान रा’य की टीम का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर रही। रविवार को स्थानीय विद्यालय में शिल्पा का स्वागत समारोह रखा गया।

विद्यालय से भूकरो की ढाणी तक गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली निकाली गई। सरपंच प्रतिनिधि कालूराम सोनी सरपंच सीता देवी सोनी ने छात्रद्म शिल्पा भूकर को बधाई दी माला पहनकर स्वागत कियाऔर उ’जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रधानाचार्य नंदकुमार, हरिराम खटकड़, रणवीर सिंह, सुखराम, मुकेश, सरोज कुमारी, रामकुवार जाजड़ा,गेनाराम कारेल,रामकरण बारासा,ओम प्रकाश ,अरविंद,शंकरलाल,सुनील कुमार, रामनिवास, सत्यनारायण,रामवतार,सांवरलालराम, गोपालराम जाजड़ा, नेमाराम भूकर,विनय,गोपाल,भीयारामलोरा,जयपाल,सुशील सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]