[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई


मनिष वैष्णव / भैरुन्दा। सोमवार को पंचायत समिति भैरून्दा के सभा कक्ष में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंति के उपलक्ष में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित सुशासन दिवस पर प्रधान जसवंत सिंह थाटा की अध्यक्षता में श्रद्वांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

जिसमें प्रधान जसवंत सिंह थाटा, बीडीओ प्रवीण सिंह, पंचायत समिति के अधिकारी व जनप्रतिनिधयों ने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर माला व पुष्प अर्पित किये एवं अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनिष चौधरी, रामनिवास घासल, पंचायत समिति सदस्य औमप्रकाश दायमा, ईशाक खान, गोल सरपंच रघुवीर सिंह, निम्बोला बिश्वा सरपंच रविन्द्र सिंह, लेखाधिकारी गेना राम चौधरी एवं कैलाश राम बोरानिया, सहायक विकास अधिकारी सुखा राम नैण, रामस्वरूप गढवाल, सुवालाल, दयानन्द जयपाल, महेश गढवाल, कैलाश चन्द, अशोक कुमार, हरिओम टेलर, हरिराम, मुकेश लाठड़, रिछपाल सारण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहै।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]