रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार मूंडवा खंड के सभी अभियंता इन दिनों बकाया वसूली के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं, वही विधुत अधिकारी सोशल मीडिया व संचार के अन्य माध्यमों से किसानों को बकाया बिलों में छूट का प्रावधान के बारे में भी अवगत करा रहे हैं ।
रूण- शंखवास खंड के कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत ने बताया कि 31 दिसंबर तक कृषि उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा करवाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं । इन्होंने मंगलवार को काफी उपभोक्ताओं से बातचीत करके योजना के लाभ से अवगत कराया।
विभाग के रामसिंह मीणा ने बताया आज बुधवार को इंदौकली जीएसएस पर और दोपहर बाद रूण स्टेट हाईवे 39 स्थित जीएसएस पर बकाया बिल भरने के दौरान संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इन्होंने भी अवगत कराया है कि ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ उठाएं।
फोटो कैप्शन -गांव रूण में विद्युत विभाग के अधिकारी योजना के बारे में बताते हुए