सुरजीदेवी काबरा बालिका विद्यालय की छात्राओं को ब्यूटी पार्लर में ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही




रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी। शहर के रोडवेज बस स्टेण्ड पर स्थित राजकीय सुरजीदेवी काबरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 11 व 12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा 26 से 4 जनवरी तक ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाई जा रही है। यह ट्रेंनिग स्थानीय पार्लर ब्यूटी-वा पार्लर व बार्वी व्यूटी पार्लर में करवायी जा रही है, इसके अन्तरर्गत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखायें जा रहे है।

स्थानीय व्यावसायिक प्रशिक्षक अलका शर्मा ने बताया की यह ट्रेनिंग केवल व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत ही करवाई जाती हैं। इस ट्रेनिंग से छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा, पढ़ाई के साथ-साथ छात्राए जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए के गुर भी सिखेंगी यह ट्रेनिंग ब्यूरी एण्ड वेलने के अन्तर्गत होती है । छात्राएँ इस ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्साहीत व खुश नजर आ रही थी। छात्राओं को नैल आर्ट, हेयर थैरेपी, थ्रेडिंग, हेयर एंड केयर, हेयर स्ट्रेटिंग व हेयर कलरिंग का प्रशिक्षण दिया ज रहा है ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer