
[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । अयोध्या में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर में आगामी 22जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अक्षत कलश यात्रा शुक्रवार को पादूकलां पहुंचेगा सुबह 10.15 बजे यूको बैंक केपास आंचलिया कॉलोनी से विशाल कलश यात्रा ढोल नगाड़ा निकल जाएगी पुष्प वर्षा दिव्य रथ श्री रामचरितमानस सहित वंदनीय संतों की सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी गाजे-बाजे के साथ सदर बाजार स्थित तिबारी वाले बालाजी मंदिर चारभुजामंदिर पहुंचेगा।

इस मौके पर पौ धाम के महंत रामनिवास महाराज,अ‘छीनाथजी महाराज मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज, जोगेश्वरधाम महंत पर्वतनाथजी महाराज,रानाबाई मंदिर के महंत पांचारामजी महाराज, सियाराम धाम के मंहत संतदासजी महाराज,खुलखुलिया भैरव धाम महंत महेश गिरी जी महाराज, बालाजी मंदिर सथानी बाघारामजी महाराज शिरकत करेगे अक्षत कलश यात्रा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक तिवारी वाले बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक में बताया गया है कि 22जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए न्योता देने के लिए अयोध्या से भेजे गए अभिमंत्रित अक्षत कलश यात्रा शुक्रवार को सुबह सवा दश बजे यूको बैंक के पास आंचलिया कॉलोनी से शुरू होगी। गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर सदर बाजार स्थित तिबारी वाले बालाजी मंदिर होते हुऐ चारभुजा मंदिर पहुंचेगी यहां पर कलश को स्थापित करके आगामी योजना अनुसार घर-घर पीले चावल पाठ कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया जाएगा।


Author: Aapno City News







