[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सरपंच एवं सचिवों को मानक चिन्ह संवेदीकरण कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन।


भारतीय मानक ब्यूरोभारत सरकार जयपुर ब्रांच1 द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को मानक चिन्ह संवेदीकरण कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन जिला परिषद जयपुर सभा कक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो , स्टैंडर्ड प्रमोशन अधिकारी लव कुमार एवं परामर्शक सतपाल के पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ शुरू हुई l

कंज्यूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश हल चल की अध्यक्षता में प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया !यह कार्यक्रम जिला स्तर पर झोटवाड़ा एवं गोबिंदगढ़ के पंचायत समिति सरपंच एवं सचिव को दिया गया गया l
इस कार्यक्रम में सरपंच एवं सचिव को पंचायत में होने वाले निर्माण एवं अन्य उपयोगी ISI मार्क का देख कर खरीदने के लिए प्रशिक्षित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिसोर्स पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो डॉक्टर अनंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में जागरूकता के अभाव में केवल ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही सरकारी एजेंसीया भी घटिया और नकली उत्पादों का शिकार बन रही है I मानकीकरण और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के संबंध में व्यापक जानकारी के जरिए ही इस स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है I यह विचार व्यक्त करते हुए विश्व मानक संगठन के कार्य समूह के सदस्य डॉ अनंत शर्मा ने सरपंचों और ग्राम सचिवों का आवाहन किया है कि अनिवार्य मानकीकरण के दायरे में आने वाली वस्तुओं की खरीद में सावधानी बरते और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की पहचान के संबंध में जागरूक करें I


कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभा अध्यक्ष विजेंद्र प्रकाश हलचल ने बताया कि पंचायत में निर्माण कार्य में काम आने वाला सीमेंट सरिया वायर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदते समय ISI मार्क का विशेष ख्याल रखा जाए lउन्होंने बताया हर पंचायत में हेलमेट हर व्यक्ति लगाएं और वह इसी मार्क का ही होना चाहिए ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]