[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जैजासनी गांव के हांकी खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन।

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम जैजासनी गांव की छात्रा खिलाड़ी गुड्डी पुत्री रामकिशोर बावरी राष्ट्रीय विधालयी हांकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयन हुआ है। जैजासनी गांव में गुड्डी के चयन की जैसे ही खबर मिली गांव में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी ने एक दूसराें को बधाई दी व खुशियां मनाई गई।शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड ने बताया कि जैजासनी गांव की महिला हॉकी खिलाड़ी गुड्डी का 67 वीं स्कूल गेम्स फेडरेशनशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्रा वर्ग में हांकी प्रतियोगिता के नेशनल लेवल पर चयन हुआ है।

गुड्डी ने माह सितंबर 2023 में 67वी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनी सीकर में आयोजित हुई थी उसमें हॉकी एकेडमी अजमेर से खेलते हुए राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीता था गुड्डी के शानदार खेल प्रदर्शन आधार पर उसका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है । गुड्डी का राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता हेतु हांकी खेल प्रशिक्षण शिविर दिनांक 27 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनी सीकर में आयोजित हुआ तथा राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक राज्य के कोडागू में दिनांक 4 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। माह अक्टूबर 2023 में भी गुड्डी ने महिला सब जूनियर प्रथम वेस्ट जोन राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में भी भाग लिया था । गुड्डी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर पूर्व विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी रिया बड़ी प्रधानप्रतिनिधि मदन लाल गोरा उपप्रधान गोविंदकरण डांगा सैसडा ग्राम पंचायत के सरपंच सपू देवी समाजसेवी लिखमाराम बेरवाल गुलाब चन्द बेरवाल पूर्व सरपंच हीराराम बेरवाल पूर्व कृषि अधिकारी गिरधारीराम बेरवाल A.En. दौलत राम बेरवाल A.En. प्रदीप कुमार बेरवाल प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल पाबूराम बेरवाल सुशील बावरी मनोहर राम बेरवाल कपिल देव बेरवाल शिवजी राम बेरवाल किशन राम बावरी आदि ने खुशी जाहिर की तथा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कामना की है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]