उप रेलवे, जयपुर मंडल के फुलेरा सिग्नल विभाग में सेफ्टी सेमिनार का किया आयोजन, प्रधान व मंडल कार्यालय के अधिकारियों ने की शिरकत।


कर्मचारियों को संरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य कुशलता पूर्वक करना चाहिए: किशन स्वरूप
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उ प रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा रेलवेसिग्नल विभाग के कार्यालय में शनिवार को सुबह 11:00 बजे सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर किशन स्वरूप ने की,मुख्यअतिथि,उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजी नियर थे,जबकि विशिष्ट अतिथि डीएसटीई मुकेश खोकर, सिग्नल सेफ्टी काउंसलर के.सी. राजोरिया थे, कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यालय इंचार्ज मयंकशर्मा,अभिषेकदिक्षित ललित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमारतिवारी, कैलाश मौर्य बृजगोपाल माली, सत्य नारायण सैनी, सुशीला परिहार, नंदलाल दयाल ,ने अतिथियों का माल, साफा पहन कर स्वागत सत्कार किया,

सेमिनार व मंच का संचालन अपने नपे तुले अंदाज में निवृत्तमान एस एस ई डीपी माथुर ने साती राने अंदाज में किया। सेमिनार में पॉइंट एंड ट्रेक सर्किट,आर ई फील्ड में सावधानीपूर्वक कार्यकरने, विभाग में चल रहे रिक्त पदों को भरने, रेल कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा स्वयं की सुरक्षा करने, कार्य क्षेत्र में टीमवर्क एवं आपसी संबंध के साथ काम करना, डिस्कनेक्ट लेकर फेलियर को दुरुस्त करना, धरातल कार्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व संरक्षा का नुकसान ना हो इस पर ध्यान दें आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप मीणा ने कहा कि

फील्ड में होने वाले मेंटेनेंस के कार्य में शॉर्टकट का सहारा नहीं लेना चाहिए साथ उन्होंने कहा कि सिग्नल विभाग व इंजी नियरिंग विभाग वर्तमान समय में मिलकर टीमवर्क की तरह कार्य करें और डिजिटल डायरी रखने का सुझाव दिया, कार्य करते समय कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहना चाहिए, डीएसटीई मुकेश खोकर ने कहा कि वर्तमान समय में फुलेरा सिग्नल विभाग की टीम अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि संरक्षा के नियमों का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी है कार्यक्रम में सेफ्टी काउंसलर कै सी राजोरिया ने कहा कि कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य के दौरान सजगता एवं तालमेल से कार्य करना चाहिए। सेमिनार के अध्यक्ष सीनियर डीएसटीई किशन स्वरूप ने कहा कि सभी कर्मचारियों को संरक्षा एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए समय पर अपना अनुरक्षण कार्य कुशलता पूर्व करना चाहिए सभी गैरों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए जिससे संरक्षा व सुरक्षा अपने आप ही सुनिश्चित होती चली जाएगी।

प्रशासनिक कार्यवाही के डर से फेलियर के समय या अन्य कारण से कोई भी शॉर्टकट ना करें, फुलेरा यूनिट को 8जीएमअवार्ड मिले हैं जो पूरे एनडब्ल्यू आर में सबसे अधिक हैं इसलिए फुलेरा यूनिट बधाई की पात्र है समय- समय पर कर्मचारियों को व सुपरवाइजरों को कार्य के बारे में काउंसलिंग भी करते रहना चाहिए। अंत में सभी लोगों को सेफ्टी सेमिनार में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी सेमिनार करतेरहना चाहिए जिससे कर्मचारियों को भी नियमों का आदान-प्रदान एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा सके उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई कर्मचारियों को जीएम अवार्ड मिला है जिन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सीएल आई दिनेश सुरोलिया, संजय चौधरी,एस एन विश्वकर्मा, सतीश कुमार पंडित रामआश्रेय त्रिपाठी, महेश सहाय शर्मा, गुलाब चंद, सीताराम यादव, वीरेंद्र सिंह, मुकेश वर्मा, भवानी शंकर शर्मा, राजेंद्र चौधरी, विजय सिंह, हनुमान प्रसाद माली, प्रेमचंद वर्मा, मनीष शर्मा,जेपी यादव व सिग्नल विभाग व रेल कर्मचारी मौजूद थे, कार्यक्रम में के समापन पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती करने के बाद पंगत प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer