[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पार्श्वनाथ भगवान का 2900 वां जन्म कल्याणक धूमधाम के साथ मनाया गया



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी पौष वदी दशमी को 23 वें तीर्थंकर आराध्य श्री पार्श्वनाथ भगवान का 2900 वां जन्म कल्याणक श्री कल्पतरु पारसनाथ मंदिर में साध्वी दिव्य श्रि जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस मौके पर मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया साध्वी श्री जी ने धर्म सभा में फरमाया ऐसे शुभ प्रसंग पर आयंबिल, एकाशना, उपवास आदि की उपासना की जाती है। जिसे मानव जीवन का कल्याण होता है।

वह भगवान पारसनाथ के चरित्र के बारे में संक्षिप्त में व्याख्यान किया तत्पश्चात नवकार मंत्र का जाप वह भजन कीर्तन कर महाराज साध्वी श्री जी द्वारा महामांगलिक सुनाया गया

तत्पश्चात पुजारी हीरालाल वैष्णव द्वारा कल्पतरु पारसनाथ भगवान की महा आरती कर उपस्थित भक्तो में प्रभावना का वितरण किया गया। अवसर पर जैन व अजैन समाज के श्रावक श्राविकाएं बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]