
[जुगल दायमा] भेरुन्दा
सोमवार को विधायक अजयसिंह किलक क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे।

निजी सचिव रूपाराम कुमावत ने बताया कि विधायक किलक सोमवार को प्रातः 11 बजे पुंदलौता एवं गोनरड़ा में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करेंगे। दोपहर 2 बजे भेरुन्दा पंचायत समिति की साधारण सभा में भी भाग लेंगे।


Author: Aapno City News







