[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे सहित केन्द्रीय कर्मचारी संयुक्तमोर्चा ने की 4 दिन की भूख हड़ताल।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सहित विभिन्न केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा केआव्हान पर पुरानी पेंशनयोजनाबहाली के लिए 8 से 11 जनवरी तक देशभर मे हजारो कर्मचारियों ने क्रमिक भूखहडताल में भाग लिया। जयपुर में रेलवे स्टेशन पर चारो दिन, महाप्रबंधक कार्यालय, आयकर कार्यालय, डाकघर, पीएचईडी कार्यालय के समक्ष एक-एक दिन के कार्यक्रम मे आठ सौ से अधिक कर्मचारियों ने भूखहडताल करके केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन योजना बहाल नही की गई तब कर्मचारियों को मजबूर होकर राष्ट्रव्यापी हडताल पर जाना होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर के अतिरिक्त अजमेर, जोधपुर, *बीकानेर* मंडल मुख्यालय एवं कारखानों पर चारो दिन भूख हड़ताल की गई, जिसमें लगभग 2 हजार से अधिक कर्मचारी सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त आबूरोड़, जवाली, मारवाड़, ब्यावर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली, उदयपुर, किशनगढ़, फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, नारनौल, सीकर, वनस्थली निवाई, रींगस, डेगाना, मेडतारोड़, समदडी, बाड़‌मेर,डीडवाना, नोखा, नागौर, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, चुरू, रतनगढ़, बठिंडा, बालोतरा, फलौदी, तालछापर आदि स्थानों पर लगभग एक हजार से अधिक कर्मचारी भूख हड़ताल में शरीक हुए।


जयपुर में आज की भूख हड़ताल में राकेश यादव, हीरालाल स्वामी, प्रतीक्षा माथुर, प्रवीण चौहान, याकत अली, मुकेश कुमार, अर्जुन गुर्जर, रिंकी यादव, तरुणा सैनी, भारत वैष्णव, सुनील शर्मा, शंकर लाल सामोता, कमलेश, अनिता, खलेश, इंद्राज गुर्जर, मुकेश जाट, बनवारी लाल मीना, सतीश ज्यानी, के के सेठी सहित 150 लोग शामिल रहे।
पुरानी पेंशन योजली बहाली संयुक्त मोर्चा के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि 1जनवरी 2004 एवं उसके पश्चात भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएं। नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) के दुष्परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा गया हैं कि इसमें सेवानिवृत्ति पर अंतिम आहरित वेतन का लगभग 10% पेंशन के रूप में मिल रहा है, जिस पर कोई महंगाई राहत नही मिलेगी, जबकि पुरानी योजना में पेंशन अंतिम आहरित वेतन का 50% और उस पर 46% महंगाई राहत के रूप में मिल रही है। अत: सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली का निर्णय शीघ्र लिया जाएँ।
केन्द्र सरकार द्वारा यदि अभी भी संवेदनशीलता नही दिखाई गई, तब “पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मोर्चा ” के घटकों की शीघ्र बैठक आयोजित होगी, तथा राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में निर्धारण करके नोटिस देने की तिथि तय की जाएगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]