[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

करियर मेले का आयोजन


[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । निकटवर्ती ग्राम पंचायत पादु खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादूखुर्द में स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती पर करियर मेले का आयोजन काली माता मंदिर के महंत प्रणव प्रकाश जी की अध्यक्षता में किया गया। महंत प्रणव प्रकाश जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वयं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर असलम मोहमद ACBO रियाबड़ी ने छात्रों को आपने जीवन में करियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी।प्रधानाचार्य गंगा राम लटियाल ने करियर पाथ फाइंडर के द्वारा छात्रों की करियर संबंधी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया प्रजापत, चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्णिमा प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर हनुमान घांची, रामचंद्र लटियाल, दीपिका पारीक, नरसिंह राम, रेख चंद, रामप्रकाश, सत्यनारायण, बाबूलाल मनोहर लाल, सोहन राम, चुका देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]