[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

करियर डे पी एम श्री राजकीय उच्च बालिका उच्च माध्यमिक में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया


लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय स्थित पी एम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कॅरियर डे बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।कॅरियर डे कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि उप निदेशक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर डॉ निरु पोटलिया कि अध्यक्षता मे मनाया गया।

सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति अतिथिओ का विद्यालय परिवार द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कॅरियर डे कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट निरिक्षण पोस्टर, निबंध पत्रावली,संधारण,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान गोपाल सिंह, मदनराम गोरा, मानकचंद पाराशर, रमेश पीड़ियासर, पवन माँझ, दीपक पाराशर सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]