[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर्स समिति की मासिक बैठक आयोजित

,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर सोसाइटी की मासिक बैठकअध्यक्ष रमेश चंद वर्मा की अध्यक्षता में वरिष्ठनागरिक परिषद भवन मेंआयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले माह दिवंगत साथियों को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही नए सदस्यों एवं भामाशाह ललित मोहन ओबेरॉय,हरीशबाबू माथुर, बिशन सिंह,पं. बृजमोहन, शेषनारायण सैनी को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर शाखा सचिव लालचंद कुमावत ने बताया कि15दिसंबर को संपन्न हुई,पेंशन अदालत में लगाए गए केशो की प्रोग्रेसरिपोर्ट बैठक केसमक्ष रखी, जिसमें विशेष रूप से पेंशनर्स को 27,60,000/के भुगतान किए जाने के बारे में बताया। पेंशनर साथी महेश सहाय शर्मा ने उपस्थित लोगों को पोस माह में पोस बडा प्रसादी पर विचार व्यक्त किए। बैठक में एस के माथुर, श्यामलाल सैनी,सी पी त्रिपाठी,रमेशचंद कुमावत, गिरधर गोपाल, चैनाराम, ललितमोहनओबेरॉय,ए एस मल्होत्रा व मोतीलाल ने संबोधित करते हुएअपने विचार रखें, जबकि इस अवसर पर बैठक में किशन लाल सैनी, मुंशीलाल, सत्य प्रकाश,श्रीमतीसरोज गुप्ता, रामप्रसाद,वीरेंद्रबंसल, राज कुमार,रामधनसैनी, अशोक कुमार,पुरुषोत्तमशर्मा, सुरेंद्र पाल,भगवतीप्रसादकुमावत श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अनेक सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]