फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाने पर गुरुवार को सायं 5 बजे सीएलजी सदस्यों व सुरक्षा सखी की एक मीटिंग थाना प्रभारी राजेन्द्र सिह की अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में मकर संक्रांति को लेकर पतंग बाजी का दौर चल रहा है जिसमें कई दुकानदार चाइनीस मांजे का विक्रय कर रहे हैं।

जिसके कारण बिजली के तारों से चाइनी मांझा छूने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जो जन जीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है,इसको लेकर सीएलजी सदस्यो ने बाजार में चाइनीस मांजे के विक्रय पर कार्यवाही कर चाइनीस मांजे पर रोक लगाई जाए।इस पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।

इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारी लाल ने शिरकत करते हुए बताया कि रेल संचालन में विद्युतीकरण करने से लिक क्षेत्र के पास विद्युत तारों पर चाइनीस मांझा अडने से करंट फैल कर दुर्घटना हो सकती है, इस लिए चाइनीस मांझे पर रोक लगानाआवश्यक है। वहीं पतंग काटने या टूट के जाने पर उन्हें लूटने के लिए बच्चे रेल लाइनों के बीच में भागते रहते हैं जबकि ट्रेनों का आवागमन सतत बना रहता है इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।
थाना अधिकारी ने बताया कि यदि कोई लड़का रेल परिसर में पतंग उड़ाते या पतंग लूटते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर पार्षद पूजाभाटी, मनोज कुल्हरी,अलमुद्दीन जोया,राकेश जैन,हैप्पी माथुर,नरेंद्रसैनी, मनोज सैनी, मुकेश गहनोलिया सोनादेवी,सुनीताकुमावत, सहित सीएलजी सदस्यों सहित महिला सखी मौजूद रही। सीएलजी मीटिंग के बाद थाना परिसर स्थित श्री लक्ष्मणेश्वर महादेव के पोष बड़ों व हलवा का भोग लगा कर डोना प्रसादी का वितरण किया गया।