‘गरीब,पिछड़े व जरूरतमंद इन योजनाओं का लाभ लें,
अ.अ., शिंकेश काकरिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) शहर के सांभर बाईपास रोड स्थित अंबेडकर भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5: 00 बजे तक किया गया।
शिविर में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में कस्बे की जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। शिविर के मुख्यअतिथि निवर्तमान विधायक निर्मल कुमावत थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी शिकेश कांकरिया ने की।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, पार्षद त्रिलोक भाटी, तारा चंद सैनी, सरदार सिंह चौधरी, मदन गढ़वाल, पूजा भाटी, श्रवन वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रतन राजोरा, राजेंद्र सैनी,यतेंद्र जाकड़ा व राजेंद्र वर्मा आदि विशिष्ट अतिथि थे। पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का लाभ लेनेकी बात कही, कुमावत ने कहा कि आंगन बाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं पर कल के भविष्य की जिम्मेदारी है,
जब मां व बच्चे स्वस्थ होंगे तो देश उन्नति करेगा। महिला पर्यवेक्षक बीनू पाठक ने बताया कि शिविर में तीन गोद भराई, दो अन्न प्राशन व दो प्रवेशोत्सव, इसी कड़ी में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क आठ गैस कनेक्शन मौके पर उपलब्ध कारए, जबकि दस नए आवेदन प्राप्त हुए व 250 की केवाईसी की गई, वहीं 57 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, इस मौके पर पूर्व विधायक कुमावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए सरकार ने सभी स्रोतों से जनता को लाभान्वित होने का संकल्प पूरा किया जा रहा हैं,
शिविर में जल, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक महिला एवं बाल विकास, कृषि, बैंक, ग्रामीण विकास सहित सभी विभागो के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग मन मोहक प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम का मंच संचालन अपने नपे तुले शायराना अंदाज में ओ पी भवण ने किया, शिविर के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अधिशासी अधिकारी शिंकेश काकरिया ने सभी विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों व जनमानस को शिविर सफल बनाने पर आभार व धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की।