
धर्म यात्रा में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रहे सतर्क।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) सनातन सर्व समाज फुलेरा की ओर से 20 जनवरी से 22 जनवरी तक नवचेतना जागरण 24 कुंडिया श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ एवं मंत्र दीक्षा महोत्सव को लेकर कस्बे में बुधवार को एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन मातृ शक्तियों के तत्वधान में पुराना फुलेरा स्थित तेजाजी चौक से प्रातः 11 :15 बजे किया गया। जो की नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई स्कूल खेल मैदान पर पहुंची।

इस बीच जगह जगह नगर में विशाल कलश यात्रा को देखने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा तो वही लोगो ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का अभिनंदन व स्वागत किया।गाजे बाजे,लवाजमें व डीजे पर जय श्री राम की धुन पर रामभक्त थिरकते हुए नजर आए और रेल नगरी भक्तिमय हो गई। भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर फुलेरा कस्बे में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के विष्णु सेन, बजरंग जोशी, महेश दाधीच, राजेशशर्मा सहित कार्यताओं ने 2100 से अधिक महिलाओं के साथ कलश यात्रा का विधिवत आयोजन करवा कर ऐतिहासिक महिला कलश यात्रा निकाली जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े ‘ऐसा दृश्य भी देखने के लिए ही मिलता है,

यह कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो व विभिन्न कॉलोनी से होता हुआ स्कूल खेल मैदान स्थित प्राचीन संकट मोचन बालाजी मंदिर पहुंची, वहीं रामध्वनी और महा आरती के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह मय जाप्ते के साथ पूरी कलश यात्रा में सजग रहें।

इस मौके पर श्रीमती उर्मिला सुरोलिया, पूनम कुमावत, सुमन कुमावत, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र सैनी, दिलीप सुरोलिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूजा भाटी, आशा सैनी, बीना शर्मा, किरण पारीक, अंकिता जैन, जितेंद्र वर्मा, सरदार चौधरी, किशोर खारडिया, यतेंद्र झांकड़ा, विष्णु सैन, वेदप्रकाश, हरिओम शर्मा, संतोष कुमावत, कमल वर्मा, दिनेश शर्मा सहित सैंकड़ों की तादाद में महिलाओ ने भाग लिया।


Author: Aapno City News







