[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नीलगाय को बचाने पर कार पलटी खाई में गिरी कार कोई जनहानि नहीं



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम थांवला कस्बे के भेरूंदा रोड पर ढोढा बेरा की ढाणी के पास एक कार चालक ने अचानक सड़क पर आई एक नीलगाय को बचाने का प्रयास किया। नीलगाय तो बच गई पर कार RJ05UA 3630 असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।

तेज धमाके के साथ खाई में गिरी कार को देखने के लिए आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। कर में सवार लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और ना ही कोई हताहत हुआ है। खाई में गिरने से कार क्षतिग्रस्त हुई है। कर में सवार लोग डेगाना से अजमेर जा रहे थे। थांवला से करीब 2 किलोमीटर पहले नीलगाय को बचाते समय यह सड़क दुर्घटना हुई। क्रेन की सहायता से कार को खाई से बाहर निकाला गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]