
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ के चावंडिया रोड़ स्थित गणेश कॉलोनी में नव निर्मित श्री गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार 25 जनवरी को सुबह सवा 8 बजे रखी जाएगी।

महावीर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रघुवरदास जी महाराज (बरवाली बालाजी धाम) के पावन सानिध्य में 24 जनवरी को प्रातः सवा 8 बजे शिव मंदिर जाटाबास से कलश यात्रा निकाली जाएगी और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। दिनांक 25 जनवरी गुरुवार को प्रातः सवा 8 बजे महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर को प्रसाद वितरित किया जायेगा।

इस दौरान महावीर पारीक, हनुमान रायका, नाथूसिंह, रुघनाथ, दीपक पारीक, अशोक सिंह, दिनेश नाथ, दगलूराम पारीक, गिरिधारी पारीक, महावीर वैष्णव, कैलाश प्रजापत सहित गणेश कालोनी विकास समिति के सदस्य और कालोनी वासी मौजूद थे।


Author: Aapno City News
