फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा पुलिस ने गत माह नगर पालिका कार्यालय के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हांसिल की है।
गौरतलब है की 5 नवंबर 23 को नगर पालिका के सामने खड़ी की गई मोटरसाइकिल नंबर आर जे 47एसडी 9005 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में परिवादी सुवालाल मीणा निवासी पालुकाला थाना मोजमाबाद जिला दूदू ने प्रकरणदर्ज कराया,थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी। थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार संपूर्ण जिले में वांछित अपराधों की रोकथाम एवं मादकपदार्थ, अवैधशराब, अवैध खनन, नकबजनी,चोरी एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम कर विशेषअभियान चलाया जा रहा,
अभियान के दौरान जयपुरजिलाग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देशानुसार अति रिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी व सांभर लेक वृत्ताधिकारी सुश्री लक्ष्मीसुथार के सुपरविजन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ए एसआई कैलाशचंद,एचसी महावीरसिंह, सुरजीत कुमार, रामचंद्र व चालक सुरेश पायल की एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा अज्ञात चोर द्वारा पालिका कार्यालय के सामने से मोटरसाइकिल चोरी ले जाकर पुलिस को जो चुनौती दी उसे थाना प्रभारी व टीम ने स्वीकार करते हुए’तू डाल डाल में पात पात…… की कहावत को चरितार्थ करते हुए, मोटरसाइकिल के संबंध में फुलेरा,जोबनेर, रेनवाल में आसपास के क्षेत्र में सीसी टीवी फुटेज, तकनीकी सहायता व मुखबिरी और सूचना संकलन व ईलाका थाना अन्य थानों के संदिग्ध से पूछताछ के बाद आरोपी को चिन्हित किया गया आरोपी देवेंद्र कुमार उर्फ देबू पुत्र महेंद्र कुमार बाकोलिया जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी रेगरों का मोहल्ला वार्ड नंबर 15 जोबनेर को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस ने सफलता हांसिल की है।