वल्लभ कुल की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मन्दिर सहित रामनवमी पर्व को लेकर नगर में तैयारिया जोरो पर ।



तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्रीजी मंदिर में होगे तीन दिवसीय भव्य महोत्सव।

सभी बाजार गाली मोहल्ले में हुई भव्य सजावट, भगवा रंग से सराबोर हुई श्रीजी नगरी

नाथद्वारा ,(के के सनाढय) वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर के गादी पति १०८.श्री तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार, व आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्रीजी मंदिर को भव्य विधुत सज्जा से सजाया गया साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर मोती महल चोक मे भव्य रगोली बनाई जाएगी साथ ही आज राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रभू श्रीनाथजी को विशेष श्रृंगार के साथ राग सामग्री भोग अरोगाये जाएंगे,

साथ ही श्रीनाथ बैंड द्वारा ठाकुरजी के दर्शन मे गोर्वधन पूजा चोक मे मधुर स्वर लहरियां बहाई जाएगी, गौर तलब है कि तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार विशाल बावा साहेब के दिशा निर्देश मे ठाकुर जी को साल भर में कई अद्भुत मनोरथ का अयोजन किया जाता रहा है जिसमे आलौकिक उत्सव मनोरथ जिसमे प्रभु लालन को ऐतिहासिक ब्रज यात्रा मनोरथ का अयोजन किया गया,, साथ ही हर वर्ष तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार लाल बाग, गिरिराज परीकर्मा, गौ शाला, वर्दावन बाग, कचवाई बाग, ओडन बाग सहित हर तीन वर्षों में आने वाले अधिक मास में हर दिन ठाकुर जी मे भव्य आलौकिक उत्सव मनाया जाता है। जिसमे देश भर से आने वाले वैष्णव जन सहित श्रद्धालु पर्यटकों दर्शन लाभ लेते हैं। आज भी तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से अयोध्या में जी मे राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव में ठाकुर जी का महा प्रशाद के रूप में एक लाख एक मठडी का वितरण राम भक्तो मे किया जायगा,।

इस अवसर पर नगर के बुद्धिजीवी प्रबुद्ध वर्ग जागरुक लोगो गणमान्य नागरिक समाज सेवी संस्थाओं तथा आम आदमी ने राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अपने घर दुकान प्रतिष्ठान सहित आस पास के कभी मंदिरों को भव्य विधुत सज्जा कर सजाया गया है, जहा पर हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ के साथ विभिन्न धार्मिक अयोजन किया जा रहा है साथ ही नाथद्वारा नगर का मंदिर मार्ग पर स्थित प्रीतम पोल मार्केट को भव्य विधुत सज्जा कर सजाया गया है साथ ही चौबीस घंटे अखंड रामायण पाठ का अयोजन किया जा रहा है, जिसमे वैष्णव जन सहित श्रद्धालु पर्यटकों स्थानीय लोगों द्वारा राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद उठाया जा रहा है। इस आयोजन को प्रीतम पोल मार्केट के अजय टेलर सहित उनकी व्यापारी टीम ने मोर्चा संभाल रखा है व आणे वाले सभी लोगो को महा प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer