शबरी ने की पूजा अर्चना
कोजाराम निम्बड़/संखवास. अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कस्बे में सोमवार सुबह को हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इसमें ग्रामीण महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती चल रही थीं।
कलश यात्रा बाजार स्थित बंशीवाले मंदिर से होते हुए गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए बंशीवाले मंदिर पहुंची। ग्रामीणों ने मंदिर में हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया।
*दलित महिला से कराई आरती*
कस्बे में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए ग्रामीणों ने शबरी ( हरिजन )जाति की महिला से पूजा कराई है। ग्रामीणों ने सबके राम के संकल्प को साकार करने के लिए कस्बे के बंशीवाला मंदिर में पूजा के लिए दलित महिलाओं को गाजे बाजे के साथ घर से मंदिर लेकर आए।
मंदिर में रीति रिवाज से दलित महिला से पूजा व आरती करवाई। इस दौरान श्रीनारायण अट्टल, शिव हैडा, पवन अट्टल, महावीर जांगिड़, रवि गौड़, शंकर देवासी सहित भावण्डा थाना का जाब्ता व ग्रामीण मौजदू रहे।