[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।

लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी उपखण्ड कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान राजस्व विभाग से नामांतरण, भूमि आवंटन, पंचायतीराज विभाग में वर्तमान में मनरेगा में चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

विद्युत विभाग से ढीले तारो की समस्या तथा बिजली कनेक्शन के बकाया आवेदन के निस्तारण, चिकित्सा विभाग से टीकाकरण, पीएचईडी में वॉटर सप्लाई, आयुर्वेद विभाग में औषधि वितरण, सामाजिक सुरक्षा विभाग में पालनहार, पेंशन आदि की समीक्षा की गई एवं प्रगति में सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए गए। एस डी एम व्यास द्वारा समस्त विभागों को आमजन से प्राप्त परिवादों को त्वरित निदान हेतु निर्देश प्रदान किये गए। इस दौरान तहसीलदार सज्जनराम, बीडीओ रियाँबड़ी किशनसिंह, बीडीओ भैरुन्दा प्रवीण भाटी, डॉ चेनाराम, डॉ राजेन्द्र चौधरी, एस आई भंवरलाल, ए ई एन भीकाराम, प्रवीण मेहरिया, प्रशांत, राकेश कुमार, डॉ सहदेवराम, सीबीईओ प्रहलादराम, हेमंत मिश्रा, नायब तहसीलदार अमित जिंदोलिया, सीडीपीओ डालूराम, इमरान कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]