[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

डीआईजी पंकज चौधरी ने फुलेरा व सांभर थाने का किया औचक निरीक्षण, सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों ,पुलिस मित्रों,व सुरक्षा सखियों की ली मिटिंग


फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुलिस थाने पर गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग उप महानिरीक्षक पंकज चौधरी ने फुलेरा व सांभर थाने का ओचक निरीक्षण किया।

फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग उप महानिरीक्षक पुलिस पंकज चौधरी ने फुलेरा थाने का औचक निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई की गई,

वहीं उप महानिरीक्षक चौधरी ने थाने के स्वागत कक्ष, परिवाद रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तथा थाने पर उपस्थित सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों,पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों की एक मीटिंग लेकर उपस्थित सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधिक गति विधियों पर निगरानी कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करने तथा

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए में सहयोग करने के लिए सदस्यों को अवगत कराया तथा क्षेत्र से आए परिवादियों की सुनाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग उप महा निरीक्षक पुलिस पंकज चौधरी ने थाने की गतिविधियों एवं कार्य शैली पर संतोष जताया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]