[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जमियतुल कुरैश जमात खाना कुरैशयान फुलेरा ने 26 जनवरी को 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह झंडारोहण रस्म के साथ मनाया।

जिसमें डॉक्टर साहिबान जैसी हस्तियों ने शिरकत की।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
देश के 26 जनवरी, 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह जमियतुल क़ुरैश जमातखाना क़ुरैशयान प्रातः 9:15 बजे बायपास रोड क़ुरैशयान मोहल्ला फुलेरा पर ध्वजारोहण किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि जनाबे आली डॉ. आदित्य राठौर साहब चिकित्सा अधिकारी,उप जिला चिकित्सालय,फुलेरा
विशिष्टअतिथि जनाबेआली डॉ. जावेद अख्तर साहब
चिकित्सा अधिकारी, उप जिला चिकित्सालय फुलेरा
जनाबे आली इमाम ताज महोम्मद साहब जामा मस्जिद,सदारत जनाबे आली जमालुद्दीन कुरेशी (सदर,जमियतुल क़ुरैश फुलेरा)


इस अवसर पर समाज के मोहम्मद उमर, इकरामुद्दीन इस्लामुद्दीन, गुलाब नबी, सराजूदिन आरिफ, बुंदू, शहजाद,अब्दुल रहमान आदि ओदेदारान, मेंम्बर कोम क़ुरैश के हजरात, कोम क़ुरैश के नोजवान दीगर हजरात तशरीफ़ लाकर कायर्क्रम हर्षोल्लास के साथ मनया।मंच संचालन अब्दुल लतीफ कुरेशी जनरल सेक्रेटरी जमियतुल क़ुरैश फुलेरा के जरिये किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]