पालिका पार्षदों ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर किया स्वागत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला के आदेशा नुसार 25 जनवरी 2024 को श्रीमती मनीषा चौधरी राजस्व निरीक्षक हाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बासनी को अपने पद के कार्य के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फुलेरा के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्य करने हेतु अधिकृत किया है,
श्रीमती मनीषा चौधरी अधिशासी अधिकारी ने सोमवार को फुलेरा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद ग्रहण किया है, इसी प्रकार राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रशासनिक करणो से राहुल शर्मा कनिष्ठ अभियंता (सिविल) नगर पालिका दूदू को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ नगर पालिका फुलेरा के कनिष्कअभियंता (सिविल) रिक्त पद पर अतिरिक्त कार्यभार हेतु अधिकृत किया है
राज्य देश में राहुल शर्मा कनिष्ठ अभियंता (सिविल) को यह भी निर्देशित किया गया है की पालिका निर्माण/ विकास कार्यों की गुणवत्ता का समुचित ध्यान रखा जाए इस पर राहुल शर्मा कनिष्ठ अभियंता (सिविल) ने भी अपना कार्यभार संभाला इस अवसर पर फुलेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, नगर पालिका पार्षद त्रिलोक भाटी, श्रवण वर्मा, ताराचंद सैनी, सरदार सिंह चौधरी, जितेंद्र वर्मा,यतेंद्र जाकड़ा, प्रेम आहूजा पूजाभाटी, आशा सैनी, राजेंद्र वर्मा, राजकुमार सैनी ने नवागंतुक अधिशासी अधिकारी मनीषा चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंटकर शाल ओढाकर तथा कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा को साफा व माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।