[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सूरजपाल बड़त्या को मिला मानव श्री सम्मान अवार्ड


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। एस एम फाउंडेशन शिक्षा परिवार का एक दिवसीय सेमिनार जयपुर स्थित वीणा होटल गांधी पथ में आयोजित हुआ। जिसमें मकराना निवासी सूरजपाल बड़त्या को मानव श्री सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सेमिनार में शिक्षा से वंचित घुमंतू समुदाय के बच्चों को शिक्षा का हक अधिकार और उनको जागरूक करने एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किए गए कार्य को लेकर मकराना निवासी अखिल भारतीय विमुक्त घूमन्तु जनजाति वेलफेयर संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल बड़त्या को मानव श्री सम्मान अवार्ड 2024 का पुरस्कार कर्नाटक कैडर के पुलिस आईजी अरविंद गट्टी, राजस्थान पुलिस उपनिदेशक आलोक गौतम, शिमला यूनिवर्सिटी के डीन डॉक्टर बृजेश सिंह, इंटरनेशनल ब्रेन जिम एक्सपर्ट माधुरी जैन के हाथों से नवाजा गया।

इस मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए सूरजपाल बडत्या ने बताया कि घुमंतू समुदाय की शिक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के सेवक धर्मवीर जाखड़ ने घुमंतू अपनी पाठशाला चुरु में संचालित कर रखी है जिसमें घुमंतू समुदाय के बच्चों को शिक्षा की समुचित व्यवस्था, रहना, खाना सब फ्री कर बच्चों का नया भविष्य बनाया जा रहा है। सेमिनार संयोजक राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट संतोष शर्मा ने मंच संचालन किया। इस मौके पर वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुशीला सारस्वत भी मौजूद थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]