[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूर्वआईएएस ओ पी सैनी का माली समाज फुलेरा ने किया स्वागत अभिनंदन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में वरिष्ठ आईएएस ओ पी सैनी के फुलेरा आगमन पर माली समाज की आवश्यक बैठक समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

माली समाज द्वारा पूर्व आईएएस सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आईएएस सैनी ने समाज के प्रबुद्धजनों से राजनीतिक सामाजिक विचार विमर्श कर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर महंत भंवरलाल माली, सत्य नारायण महाराज, सुरेश सैनी मार्बल, शिव चरण सैनी, लेखराज, शेषनारायण सैनी, श्यामलाल सैनी, पार्षद पूजा भाटी, आशा सैनी, पार्वती सैनी, किशन लाल सैनी, सहित सैंकड़ों की तादाद में माली सैनी समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]