
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारतीय रेलवे के सभी जोन में मान्यता के चुनाव जुलाई – अगस्त 2024 होना प्रस्तावित है। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय पर ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एंप्लाईज एसोसि- एशन ने खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के जयपुर मंडल सचिव अनिल कुमार ने बताया है कि आगामी मान्यता के चुनावों में अभी तक किसी एक यूनियन या फेडरेशन को समर्थन पर सहमति नहीं बनी है।

जो ट्रैड यूनियन ओबीसी वर्ग के रेल कर्मचारियों एवं एसोसिएशन के सर्वांगिण विकास की बात करेगा, उसी ट्रेड यूनियन को ओबीसी एसोसिएशन मान्यता के चुनावों में समर्थन करेगा। गौरतलब है कि एसोसिएशन, ट्रेड यूनियनों की तरह मान्यता के चुनाव नहीं लड़ सकता लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे में ओबीसी रेल कर्मचारियों की संख्या लगभग 40-45 % से भी अधिक है। ओबीसी एसोसिएशन मान्यता के चुनाव में जिस ट्रेड यूनियन को समर्थन करेगा, उसी यूनियन की जीत होनी तय है। भारतीय रेलवे में ओबीसी एसोसिएशन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मान्यता के चुनावों में किसी एक फेडरेशन को समर्थन देने का अंतिम निर्णय एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा लिया जाएगा।


Author: Aapno City News







