संखवास मे गौहितार्थ एकदिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन

कोजाराम निम्बड़/संखवास. सोमवार को कस्बे में एकदिवसीय गौहितार्थ सत्संग का भव्य आयोजन हुआ। गौहितार्थ सत्संग कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रेण धाम के पीठाधीश्वर संत सज्जन राम महाराज, रेण उत्तराधिकारी बस्तीराम महाराज, संत सुखदेव महाराज, संत रामप्रकाश महाराज उपस्थित रहे।

ग्रामीण धन्नाराम निंबङ ने बताया कि सभी संत महापुरुषो का भोलाराम बाबा मंदिर परिसर से लेकर सत्संग स्थल तक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गौहितार्थ सत्संग कार्यक्रम में संत सज्जन राम महाराज ने लम्पी के दौरान सेवा करने वाले गौसेवको को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। संत सज्जन राम महाराज ने गौहितार्थ कार्य मे अग्रसर रहने को प्ररित किया।

संत सुखदेव महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमे मनुष्य जीवन का जो अवसर दिया उसका लाभ लेते हुए सदेव परोपकार के कार्य करते रहना चाहिए। संत बस्तीराम महाराज ने सत्य के पथ पर चलकर नेकी की पराकाष्ठा पर खरा रहने को कहा। संत रामेश्वर महाराज ने बताया कि हमे सदैव माता पिता की सेवा करते हुए परिवार में आपसी समन्वय रखकर भक्ति भाव करते रहना चाहिए। इस मौके पर नरेश ईनाणियां, रामकुंवार जांगिङ, विकेश निम्बङ, महेंद्र बांता, बसंत खंडेलवाल, भंवरलाल फिङौदा, प्रकाश ढोली, जितेश सैन, माणक देवासी, रामकुंवार बावरी, विष्णु गोङ, प्रकाश गालवा, कानाराम ईनाणियां सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer