विद्यालय में बसंत पंचमी पर हुआ विद्यारंभ संस्कार।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेठ हरिकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर सांभर लेक में बसंत पंचमी पर बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यारंभ संस्कार शास्त्र अनुसार यज्ञ हवन द्वारा पूर्ण किया गया । यज्ञ से पूर्व भैया बहिनो द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत भैया बहनों ने अपने माता- पिता के चरणधोकर तिलक लगाकर, माल्यार्पण  कर उनकी आरती उतारी ।

विद्यालय का वातावरण भाव विभोर हो गया, इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  उमा शंकरव्यास ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के तहत बंसी लाल  राजौरा विनोद कुमावत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  डॉओमप्रकाश दायमा, व्यवस्थापक,शरदभटनागर व विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सहाय कुमावत के द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

कार्यक्रम में चार जोड़ो सहित अन्य अभिभावकों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई तथा विद्यालय के 650 भैया बहिनों ने अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई ।इस अवसर पर 51 भैया बहिनों ने  विद्यारंभ संस्कार के दौरान विद्यालय में नवीन प्रवेश लिया ।पधारे हुए अभिभावकों व नवीन प्रवेशोत्सव वाले भैया बहिनों को विद्यालय के आचार्य दीदियों द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। तथा विद्यालय प्रबंधसमिति अध्यक्ष ओमप्रकाश दायमा ने विद्यारंभ संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला।

अंततः प्रसाद वितरण कर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय की छात्रा यशस्वी कुमावत ने माता सरस्वती पूजा अर्चना व वंदना का बसंतपंचमी मनाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer