भीम क्रांति दिवस मनाया बाबा साहब के बलिदान व त्याग को जहन में उतरे: सांभरिया


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थितअंबेडकर सर्किल पर सुबह 10.30 बजे “भीम क्रांति दिवस” मनाया गया। उपस्थित बंधुओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।


संविधान की उद्देशिका का सामुहिक पठन किया गया। जबकि कार्यक्रम संयोजक भंवर लाल सांभरिया ने बताया कि सांभर बाईपास रोड स्थित ‘अंबेडकर भवन फुलेरा’ में बाबा साहेब की प्रतिमा तथा इस परिसर को उद्यान के रूप में विकसित करके “अंबेडकर उद्यान” घोषित कर ‘साइन बोर्ड’ लगाने और अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा लगाने के बारे मेंअवगत कराया गया। उन्होंने  बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में और उनके द्वारा बहुजनों  के लिए किए गए त्याग, तपस्या और बलिदान के बारे में वक्ताओं द्वारा बताया गया। संयोजक सांभरिया ने कहा कि बाबा साहब के बलिदान व त्याग को अपने जहन में उतरें। कार्यक्रम मे जगदीश प्रसाद वर्मा, भंवर लाल सांभरिया, ओम प्रकाश कारडीया, शंकर लाल वर्मा, नाथू लाल नंगलिया, ताराचंद वर्मा सांभर, राम लाल लर्मा, अनिल कुमार, रतन लाल कांसोटिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

????????????????????????????????????????????

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer