आदर्श विद्या मंदिर में  सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार!


फुलेरा (दामोदर कुमावत) 
सेठ हरिकिशन सोमानी आदर्श विद्या मन्दिर सांभर लेक में सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया । जिसमें 580 भैया बहिनों, 26 आचार्यों ,25 पूर्व छात्रो, 55 अभिभावको तथा 40अन्य अतिथिगणो ने इस अवसर पर उपस्थित रहे,उपस्थित व्यक्तियो द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया।

  जिसमें भैया बहनों को सूर्य नमस्कार के प्रणामआसन, हस्तउतना आसान,ताड़ासन स्वशासन अष्टांग,नमस्कार तथा सूर्य नमस्कार से मित्रों का अभ्यास करवाया गया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सहाय कुमावत ने बताया कि सूर्य नमस्कार को प्रतिदिन करने से हमे किसी और अन्य योग, प्राणायाम करने कीआवश्यकता नहीं होती, और सूर्य नमस्कार  करने के अनेक लाभ बताए।

इस दौरान आचार्य दौलतराम कुमावत, रोशन कुमावत, रामदयाल वर्मा, अमित खंडेलिया, अर्जुन सिंह, आरती शर्मा, रेखा शर्मा, सुशीला मारोठिया, रूबी सोनी,अश्वनी शर्मा सहित सभी भैया बहिन और आचार्य उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer